Garud Garden Pipes is our flagship brand of pipes collection. For the past ten years, this garden hose has set a new standard in its class and is trusted by millions of people for being a reliable and value for money product.
It’ Super Flexible Garden Hose
Durable
Value for Money product |
If you intend to use the Garud Garden Hose for applications where high-water pressure is involved, then you should buy Garud Shakti Garden Hose or Garud Premium Garden Hose. Garud Garden Pipe is designed primarily for gardening and not pressure applications. |
![]() |
![]() ![]() ![]() |
वैसे मूल रूप से आप प्रोड्क्ट क्यों खरीद रहे हैं। इसीलिए कि आपकी मुश्किलें दूर हों, आपकी परेशानियां दूर हों और आपका काम आसान हो। ये तो आप कभी भी नहीं चाहेंगे कि जो चीज़ आपने अपनी एक परेशानी दूर करने के लिए खरीदी वो आपको अपनी नयी परेशानियां लाकर दे।
सस्ती गार्डन पाईप से आप पानी की बाल्टी उठाने के झंझट से तो मुक्त होंगे पर सर्दियों में पाईप टूटने और गर्मियों में तेल निकलने की परेशानी में पड़ जायेंगे। तो आप सुखी कहां हुए, आपकी परेशानियों ने अपना रूप ही बदला। आप दुःखी ही रहे।